बरेली। गुरुवार को आईएमए मे विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम रवींद्र कुमार और सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने किया। डीएम ने इस अवसर पर रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने इस अवसर पर रक्तदान महादान का संदेश देते हुए रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से किस प्रकार मानवता की सेवा कर सकते है के बारे में जानकारी दी। डीएम ने शिविर मे रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान महादान के समान है जो किसी मरीज की जान बचाता है। कार्यक्रम में सौ बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर 250 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह सहित डॉ. अंजू उप्पल, एसीएमओ डॉ. राकेश, डॉ. लईक अंसारी, डॉ. अमित, अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, सचिव डॉ. गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. निकुंज गोयल समेत आईएमए के चिकित्सक बन्धु उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव