*जिलाधिकारी ने मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र, कंथरी हरूनगला का किया औचक निरीक्षण
*केन्द्र में निवासित 51 संवासिनियों को कम्बल व फल आदि का किया वितरण
*आवसितो के भोजन, आवास व चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता आदि के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
बरेली – जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र कंथरी हरूनगला का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने शीत ऋतु के दृष्टिगत 51 संवासिनियों को कम्बल व फल आदि का वितरण किया। जिलाधिकारी ने संवासिनियों से उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली और उनके भोजन, आवास व चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सम्बंधित को निर्देश दिये कि आश्रय गृह में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने संस्था अधीक्षक से संवासिनियों की चिकित्सीय, देखभाल में आने वाली कठिनाइयों/समस्या के सम्बंध में पूछतांछ की। उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं मानसिक चिकित्सालय से मिलने वाली दवाओं के सम्बंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिये कि यदि कोई समस्या हो तो उसे अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संस्था में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर संस्था अधीक्षक प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाये।