बरेली। शैक्षिक सत्र 2021-22 मे सेवानिवृत्त होने वाले माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्यों का मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्मान हुआ। डीएम ने सभी के रचनात्मक योगदान के लिए सराहना की। उन्होंने शिक्षक वर्ग को शिक्षण कर्म से कभी सेवानिवृत्त न होने की बात कही और अंतिम समय तक ज्ञान आदान प्रदान करने का संदेश भी दिया। डीएम ने सम्मान समारोह मे 8 शासकीय एवं 23 अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यो का सम्मानित कर सेवानिवृत्तिक लाभ पेंशन प्रपत्र एवं जीपीएफ भुगतान के प्रपत्रों का सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वितरण करने के साथ-साथ माला पहनाकर तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने सभी सेवनिवृत्ति देयकों के समय से भुगतान का आश्वासन दिया। संचालन प्रधानाचार्य डा. अवनीश यादव ने किया। आयोजन मे केशव कुमार, अनुराग, जीतलाल की प्रमुख भूमिका रही।।
बरेली से कपिल यादव