बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने सोमवार रात कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर “एक पेड़ मां के नाम-2.0” अभियान को लेकर 9 जुलाई को जनपद में होने वाले वृहद पौधरोपण की तैयारियां परखीं। उन्होंने सभी विभागों के पौधरोपण के दृष्टिगत पौधों के उठान और मांग की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पौधरोपण के लिए समस्त तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। पौधे के उठान की स्थिति में ग्राम विकास विभाग, कृषि विभाग, बरेली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की स्थिति खराब मिली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने पीएम किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत लाभ पाने वाले किसानों को भी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल करने पर जोर दिया। बैठक में बताया कि पौधारोपण के साथ-साथ जियो टैगिंग की कार्रवाई भी करें। बैठक में सीडीओ देवयानी, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव