बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिलें के पातेपुर प्रखंड के डभैच्छ पंचायत भवन परिसर एवं वड्डीहा बेसिक मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत के लोगों को, डीएम राजीव रौशन ने पंचायत में सत प्रतिशत शौचालय निरमाण एवं एक एक वृक्ष लगाने की सपथ दिलाते हुए, कहा कि जब तक पूरा पंचायत टोला मोहल्ला खुले में शौच मुक्त नहीं होगा। तब तक सभ्य समाज की कल्पना नही की जा सकती। पंचायतों को खुले से शौच मुक्त करने के लिए सभी के हाथ बढ़ाने की ज़रूरत है। शौचालय निर्माण के लिए सरकार के द्वारा बारह हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दीया जा रहा है। डीएम ने कहा की जिन-जिन पंचायतों में खुले में शौच मुक्त होगा , वहाँ हर घर में बिजली,नल-जल के साथ ही हाईस्कूल एवं पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। बड्डीहा वेसीक मध्य विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए लोगों से आवाहन किया , की सभी लोग एक-एक हरे पौधे अवश्य लगाए। पौधे से पर्यावरण के साथ ही कई प्रकार के लाभ मिलते हैं।स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ समाज के लिए पौधा अति आवश्यक है। डी डी सी सर्व नारायण यादव,निदेसक ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार निराला,डी सी एल आर रवीन्द्र कुमार ने भी शौचालय निर्वाण एवं वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी,डभैच्छ पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया मीना देवी ने की। जबकि वड्डीहा में मुखिया प्रेम शिला देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बड्डीहा में डी डी डी,डायरेक्टर डी सी एल आर के द्वारा भी पौधा रोपण किया गया,। इस अवसर पर बी डी ओ डाँ संदीप कुमार,पी ओ,महेश भगत मनरेगा जे ई भगवान राम,पी टी ए अरुण कुमार,पंचायत रोज़गार सेवक मिथलेश कुमार चौधरी,नरेश प्रसाद,शंकर कुमार,पंचायत समिति सदस्य भीम राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बल्ली राय, पूर्व मुखिया देवेंद्र राय, मुखिया पति शम्भू यादव , पैक्स अध्यक्ष सावन कुमार शंकर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के समापन के बाद डीएम, डीडीसी , डायरेक्टर डीसीएलआर, पातेपुर स्थित रामजानकी मठ में आयोजित पांच दिवसीय झूलन महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे। जहां महंत विश्वमोहन दास के द्वारा डीएम, डीडीसी, आदि का स्वागत किया गया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
डीएम ने पंचायत में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण एवं वृक्ष लगाने की दिलाई शपथ
