बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम मानवेंद्र सिंह ने भोजन वितरण से किया। नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस के अवसर पर सप्ताहांत कार्यक्रम के पहले दिन जिलाधिकारी, एडीएम व उप नियंत्रक ने रामगंगा तट पर बने कुष्ठ आश्रम निवासियों को गर्म वस्त्र, फल और भोजन कराकर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह तथा एडीएम ने कुष्ट आश्रम निवासियों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि समस्याओं का निपटारा कराएंगे। नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक राकेश मिश्रा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा बरेली के स्वयंसेवक तन मन धन से समाज के लोगों की सहायता करते है। इस कार्यक्रम में चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटिहार, एडीसी प्रमोद डांगर के साथ कार्यालय के कर्मचारीयों ने भी भाग लिया। इस भोजन वस्त्र वितरण के कार्यक्रम के व्यवस्थापक संयोजक बारादरी प्रभाव नागरिक सुरक्षा के डिप्टी डिवीजन वार्डन रंजीत बशिष्ठ के साथ प्रभागीय वार्डन रहे। इस नगर स्तरीय भोज कार्यक्रम मे विमलेश पांडे, कमलेश वर्मा, विजय गुप्ता, जफर इकबाल, विकास अग्रवाल, प्रमोद पन्त, दिव्यांशु दीक्षित, विशाल सक्सेना, सचिन जोशी, गीता शर्मा, आसिया अली, फिरोज हैदर, अनिल कुमार शर्मा, चीफ वार्डन राजीव की धर्मपत्नी अनीता शर्मा ने प्रतिभाग किया। सभी वार्डनों ने अपने अपने स्तर से इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। स्थापना दिवस उत्सव सप्ताहांत कार्यक्रम मे जिलाधिकारी ने सबको मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी।।
बरेली से कपिल यादव