डीएम ने गोल्डन बाबा के खिलाफ दिए मुकदमा दर्ज के आदेश

*एसडीएम व कोतवाल को अवैध झोपड़ियों को हटाने के लिए दिया 24 घंटे का समय
हरिद्वार – रोशनाबाद कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक रावत ने अतिक्रमण और धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले में अपना सख्त तेवर दिखाया। एक तरफ जहां जिलाधिकारी ने एसडीएम और कोतवाल रानीपुर को शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन के नीचे अवैध रूप से बनी झोपड़िया को 24 घंटे के भीतर हटाने के अलावा गोल्डन बाबा के खिलाफ आई शिकायत में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए।
सोमवार को जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम में 69 शिकायतें आईं। इस दौरान, पूर्वी दिल्ली निवासी गुरप्रीत सिंह ने सुनील कुमार मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा पर जालसाजी करने की शिकायत की। गुरप्रीत सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि गोल्डन बाबा ने बिल्केश्वर कॉलोनी स्थित अपना मकान उन्हें जुलाई 2018 में बेचा। इसकी रजिस्ट्री भी गुरप्रीत सिंह के नाम हो गई थी। गुरप्रीत ने बताया कि उसके पिता की अचानक तबियत खराब होने पर उसके परिवार को उनके इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ा। उनकी गैर मौजूदगी में फिर गोल्डन बाबा ने मकान का ताला तोड़कर अपना कब्जा जमा लिया। अब गोल्डन बाबा के अनुयायी पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये। विवेक विहार निवासी पुष्पलता देवी ने ऋषिकुल नाले की दीवार गिरने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने इसको चिन्हित कर शीघ्र नाले की दीवार निर्माण के निर्देश दिए। कुंआखेड़ा निवासी राजपाल ने गांव में तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत की। सुखपाल सिंह निवासी लालढांग ने मोहल्ले के बीचोबीच मुर्गी बाड़ा संचालन से आबादी क्षेत्र में महामारी फैलने की संभावना जताई। डीएम ने मुख्य पशु कल्याण अधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। शेर सिंह निवासी मोहल्ला कड़च्छ ने पड़ोसी पर नाले की दीवार तोड़ पुलिया डाले जाने से अपने घर में नाले का पानी आने की शिकायत की। डीएम ने नाले पर पुलिया निर्माण रोकने, रावली महदूद निवासी शर्मिष्ठा देवी की अपने शराबी पुत्र द्वारा अपने साथ रोजाना मारपीट करने, उसके कानों के कुंडल जबरदस्ती नोच लेने की शिकायत की। डीएम ने पीड़िता से संबंधित थाने में जाकर पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। कहा यदि पुलिस प्राथमिकी दर्ज न करे तो बताएं। अब्दीपुर लक्सर निवासी राजपाल ने 600 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इतनी बड़ी सरकारी भूमि पर कब्जे को अतिशीघ्र खाली कराने का निर्देश एसडीएम को दिया।
जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. ललित नारायण मिश्र, एसडीएम मनीष सिंह,उप निदेशक खनन दिनेश कुमार, डीएसओ राहुल शर्मा, डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *