बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने रविवार को आंवला के गांव नितोई और चौबारी मे कांवड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ियों की सेवा कर उन्हें भंडारे में प्रसाद वितरित किया। स्वास्थ्य शिविर में कांवड़ यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डीएम ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रावण मास के प्रत्येक रविवार और सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से भंडारा कराया जा रहा है। चौबारी के पंडाल में हुए भंडारे के मौके पर डीएम ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है, जिसमें कुछ भक्त कछला और कुछ हरिद्वार से गंगा जल लेकर आते है। मुख्यमंत्री भी कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर रहे है। मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेते हुए जिला प्रशासन ने प्रत्येक तहसील मे कावड़ यात्रियों के ठहरने, उनके प्रसाद और स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम आंवला विदुषी सिंह, तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव