आजमगढ़- जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने स्थित मेहता पार्क में लगी डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार की दोपहर को जब प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी लोगों को हुई तो यह खबर जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी । देखते ही देखते वहां पर बसपा नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया और लोग आक्रोश व्यक्त करने लगे। इधर प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो उनमें भी हड़कंप मच गया। स्वयं एसपी रविशंकर छवि, एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाने व शरारती तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग की। बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी का कहना है कि कुछ लोगों को ले जाकर नई प्रतिमा का चयन करवाने के बाद उसे स्थापित कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी ने भी कहा की आगे से प्रतिमा की सुरक्षा हेतु उपाय किये जाएंगे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़