डीएम और एसएसपी के सामने उठाया कमीशनखोरी का मुद्दा, गन्ने का हो भुगतान

बरेली। विकास भवन सभागार में किसान दिवस मे पहली बार डीएम और एसएसपी ने एक -साथ किसानों की समस्याएं सुनी। किसानों ने गन्ना भुगतान, खाद की ओवररेटिंग और सरकारी योजनाओं में अफसरों की मनमानी और कमीशनखोरी जैसी समस्याएं उठाई। एक किसान ने कुछ अफसरों पर किसानों से सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। डीएम ने कहा कि अगर किसी भी अफसर की शिकायत मिली तो उसे बख्शा नही जाएगा। डीएम ने सबसे पहले पिछले किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में किसानों से फीडबैक लिया। दमखोदा के एक किसान ने जमीन के मामले में कई बार शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं होने का मामला उठाया। इस पर डीएम ने एसडीएम बहेड़ी को फोन कर तत्काल मौके पर स्थिति देखने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आंवला तहसील के किसान एमपी सिंह ने बताया कि उनके गांव मे शवदाह गृह को जाने वाला मार्ग लंबे समय से बदहाल है। मनरेगा और पीडब्ल्यूडी से बनने वाली सड़क में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। बहेड़ी के गांव सकरस के करन सिंह सागर ने कहा कि उनके यहां दलित बस्ती के ऊपर से हाईटेशन लाइन गुजर रही है। अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है। बिजली विभाग के एसई ने बताया हाइटेंशन लाइन हटाने को साढ़े चार लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार है केवल बजट मिलना बाकी है। इस पर डीएम ने कहा कि बजट शीघ्र उपलब्ध न हो तो वह लिखकर दे। बजट की व्यवस्था वह कराएंगे। नवाबगंज के छेदालाल गंगवार ने सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे और गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया। किसान रीतराम ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग के संरक्षण मे खाद की निजी दुकानों पर ओवररेटिंग का खेल चल रहा है। इस पर डीएम ने कहा यदि कोई उर्वरक विक्रेता ऐसा कर रहा है, तो उसकी शिकायत लिखित रूप में करे। हम जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे। किसानों ने शिकायत करने पर दूसरे विभाग का मामला होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने को बात कही। इस पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि यदि कोई शिकायत किसी विभाग से संबंधित हो तो मात्र यह लिखकर इतिश्री न करे कि यह हमसे संबंधित नही है बल्कि जिस विभाग से संबंधित हो उसे शिकायत भेजें और फोन के माध्यम से भी बताएं। पुलिस से जुड़ी समस्याओं को भी किसानों ने उठाया और कहा कि थानों और चौकियों में गरीब किसानों की सुनवाई नही होती। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने समाधान का भरोसा दिलाया और कहा कि अगर किसी भी किसान के साथ कोई अन्याय होता है तो वह सीधे उनके कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकता है। सीडीओ देवयानी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विभागीय स्तर पर विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान उप निदेशक कृषि अमरपाल, डीपीआरओ कमल किशोर, डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय, एएमए डॉ. नीतू सिसौदिया समेत विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *