वाराणसी- यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति द्वारा बनारस के एक व्यापारी को जेल से रंगदारी मांगने के मामले में वाराणसी पुलिस ने एक व्यक्ति को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना से सबक लेते हुए जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और एसएसपी सुरेश राव आनंन्द कुलकर्णी ने चौकाघाट स्थित जिला जेल में औचक छापेमारी की।
इस छापेमारी में दो बैरकों के बाहर से मोबाइल फोन के अलावा कई कैदियों के पास से गांजा, सिगरेट और लाइटर मिला। इस निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने जिला जेल में कई स्थानों पर सीसीटीवी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ज़िला जेल से अपराध के संचालन और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगे बदमाशों को उस समय झटका लगा जब जिलाधिकारी और एसएसपी ने जेल में औचक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में जिला जेल की बैरक नंबर 2 और 3 के बाहर से मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ। इसके अलावा कई बैरकों में बंद कैदियों के पास से मादक पदार्थ गांजा, सिगरेट के अलावा लाईटर मिला, इन सभी सामनों को जब्त कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिलाधिकारी के छापे से जिला जेल के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। जेल से मोबाइल फोन बरामद होने और गांजा मिलने से नाराज़ जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने जिला जेल में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने का जिला जेल के जेलर को निर्देश दिया। छापेमारी में जिलाधिकारी और एसएसपी के अलावा एडीएम सिटी वीरेंद्र पांडेय, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद, सीओ सदर अंकिता सिंह, सीओ चेतगंज सत्येंद्र तिवारी, सीओ कैंट राकेश कुमार नायक सहित आधा दर्जन थानों की फोर्स मौजूद रही।
रिपोर्टर-:,महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल