बरेली। डीएम और एसएसपी ने फरीदपुर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा की सड़कों को जायजा लिया। सिमरा बोरीपुर मे सिद्ध बाबा मंदिर मे व्यवस्था को भी देखा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कांवड़ यात्रा की सड़कों के दुरुस्त करने की मुहिम चलाई गई। अधिकारियों को कांवड़ रूट का जायजा लेने को कहा। डीएम और एसएसपी ने सड़कों की स्थिति को परखने पहुंच गए। डीएम ने कांवड़ यात्रा के दौरान निर्धारित ऊंचाई व चौड़ाई के डीजे बजाने की अपील की। आवाज भी मानक के अनुसार रखने को कहा। सिद्ध बाबा मंदिर के पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। डीएम ने पेड़ों की टहनियों को काटकर बैरीकेटिंग करने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव