बरेली। जिले में उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश मंडल के सभी ए ग्रेड के स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। जिसमें डीआरएम ने शनिवार को प्लेटफॉर्म, वाशिंग लाइन, सिक लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि लालफाटक व कटरा के पास बन रहे ओवरब्रिज मे रेलवे अपने हिस्से का काम सितंबर अंत तक पूरा कर देगा। इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर एक पर सिंग्नल आगे किये जाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। जिसकी अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म एक व तीन पर प्रस्तावित एस्केलेटर व लिफ्ट का कार्य मई अंत तक पूरा होने की बात कही। इससे पहले शुक्रवार को निरीक्षण में पार्सल घर को चेक किया था। जिसमें चीफ पार्सल सुपरवाइजर (सीपीएस) अनिल कुमार के काम में लापरवाही, रिकॉर्ड में कमियों के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया था।।
बरेली से कपिल यादव