डीआईजी से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, किसी निर्दोष पर न हो कार्रवाई

बरेली। बवाल के बाद पुलिस ताबड़-तोड़ कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद पुलिस पर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई के आरोप सपा ने लगाए है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिलने पहुंचा। मांग रखी गई कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही नही की जाए। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप के नेतृत्व मे डीआईजी अजय साहनी से मिला। जिसमे बरेली की हाल की घटना पर अपनी चिंता प्रकट की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न की जाए। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि बरेली की गंगा-जमुनी तहजीब को हर हाल में बरकरार रखा जाएगा इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि गलत और मौका-परस्त तत्वों के बहकावे मे न आएं और आपसी भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि इस दौरान डीआईजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, राजेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, कदीर अहमद, अनीस इंजीनियर, अगम मौर्य, रविन्द्र सिंह यादव, मनोहर पटेल, अंबेडकर वाहिनी के सुरेंद्र सोनकर, अशोक यादव, महानगर महासचिव दीपक शर्मा, शिव प्रताप यादव, उपाध्यक्ष राजेश मौर्य, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव, असलम खान, विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, संजीव कश्यप, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, ओमपाल प्रजापति, डॉ चांद आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *