डीआईजी ने पकड़ा थानेदारों का खेल, बोले, बड़े तस्करों पर कसेगा शिकंजा

बरेली। स्मैक तस्करों पर दिखावटी कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारियों की अब मुश्किलें बढ़ेगी। डीआईजी अजय साहनी ने रेंज की समीक्षा बैठक मे चारों जिलों के एसएसपी व एसपी को बड़े तस्करों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए है। बता दें कि बरेली रेंज के चारों जनपदों मे मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा कारोवार है। मगर पिछले तीन-चार साल से कम मात्रा मे स्मैक या अफीम की बरामदगी दिखाकर तस्करी पर कार्रवाई का आंकड़ा बढ़ाया जा रहा है। डीआईजी अजय साहनी ने पांच साल मे पकड़े गए तस्करों और उनसे बरामदगी की समीक्षा कराई तो इसकी पोल खुल गई। सामने आया कि पुलिस ने तस्करों के बजाय कैरियर को गिरफ्तार कर महज कुछ ग्राम की बरामदगी के ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। सोमवार को उनकी समीक्षा बैठक मे इसका असर भी साफ नजर आया। डीआईजी ने निर्देश दिए ‌कि बड़े तस्करों के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जाए और बड़ी बरामदगी हो। ऐसा नही हो कि कैरियर पकड़कर कार्रवाई की इतिश्री कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का खेल करने वाले रेंज के थाना प्रभारी भी चिह्नित होंगे और उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक मे डीआईजी ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के अनुसार निर्धारित अपराधों की समीक्षा की। इसमें गुडा अधिनियम, गौवध निवारण अधिनियम् सशस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। पुलिस के निर्माण कार्य, टॉप 10 अपराधियों आदि पर कार्रवाई की जानकारी ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *