*कई मंत्रियों सहित उद्योगपतियों, समाज सेवियों सहित गणमान्यों ने की शिरकत
मुज़फ्फरनगर – जनपद मु0 नगर के भोपा रोड पर स्थित एक बॅंकेट हाल में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मु0 नगर द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में क्लब से जुड़े पत्रकारों, कई मंत्रियों ,उद्योगपतियों सहित समाजसेवियों, पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों ने अपनी सहभागिता दिखाई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी एंव संचालन वशिष्ठ भारद्वाज ने किया इस दीपावली मिलन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, हरीश अहलावत, सुशील त्यागी, रामपाल मांडी , ऐ डी एम प्रशासन अमित सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एस पी सिटी सतपाल अंतिल सीओ सिटी हरीश भदौरिया, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित बड़े उद्योगपतियों में राकेश बिंदल , भीम सेन कंसल , आलोक स्वरूप , निधीश राज गर्ग सहित कई व्यापारी नेता एंव व्यापारी,समाज सेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
यहां सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे पत्रकारों में दैनिक जागरण के प्रभारी कपिल सिकेरा ,अमर उजाला के प्रभारी उज्वल कुमार, तरुण मित्र के प्रभारी पी के श्रीवास्तव, पचिमी सन्देश के प्रभारी रविन्द्र चौधरी, हिन्दुस्तान अखबार के प्रभारी अरविन्द भारद्वाज, हिन्दुस्तान टाइम्स के वशिष्ठ भारद्वाज, दैनिक हाक हिंदी -इंग्लिश समाचार पत्र,जे के न्यूज़ के प्रभारी भगत सिंह , सिटी न्यूज़ के प्रभारी सलेक पाल एंव शरद गोयल, बेनकाब अपराधी समाचार के तस्लीम बेनकाब, सहित पत्रकार अमित कुमार, अमित पुंडीर, अमित सैनी,विजय सैनी, शुशील त्यागी, डॉ जसवीर सिंह , प्रेम पाल सिंह , मुन्नू चौधरी, विजय कुमार , राजू कैमरामेन , सचिन जौहरी, संदीप ,अली, सहित सैंकड़ों पत्रकार शामिल हुए ।
रिपोर्ट भगत सिंह