आंवला, बरेली। पुरैना से स्टेशन रोड पर बने डिवाइडर हादसा जोन बन गया है। जिससे वहां आए दिए घटनाएं होती रहती है। सोमवार सुबह एक बजरफुट भरा ट्रक पलट गया। जिससे दिन भर रास्ता अवरुद्ध रहा। सोमवार सुबह करीब पांच बजे स्टेशन की ओर से आ रहा ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिससे एक ओर का रास्ता अवरुद्ध हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त डिवाइडर के कारण कई हादसे हो चुके है। यहां न ही सांकेतिक चिन्ह लगे हैं न ही रिफलेक्टर लगे हैं। रोशनी न होने से पहली बार इस मार्ग से गुजरने वाले चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की है। आपको बता दें यहां अंधेरा होने से बाहर से आने वाले चालक अनियंत्रित होकर हादसे का शिका हो जाते है।।
बरेली से कपिल यादव