शाहजहांपुर – उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद शाहजहांपुर पहुंचे।उन्होंने विकास खण्ड खुदागंज क्षेत्र के गांव उखरी में “गांव की समस्या, गांव में समाधान” के अन्तर्गत जन चौपाल लगाई।उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उन्होने ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा स्वरोजगार योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा पार्टी है। दो दो पूर्व अध्यक्ष से जुड़े हेराल्ड घोटाले में की गई ईडी की कार्रवाई अभी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि सत्ता से दूर होने के बाद कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता राजनीतिक मर्यादा को लांघते हुए प्रधानमंत्री के विरुद्ध गलत शब्दो का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन जनता ऐसी भाषा बोलने वालों को जवाब देने का काम देश की जनता कर रही है और मध्यप्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ की जनता करने जा रही है। डिप्टी सीएम ने एक सवाल का जबाब देते हुए कहा कि 2047 तक अखिलेश यादव,उनकी पार्टी या उनके परिवार का उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने का भविष्य नहीं और यह बताया उनको की ज्योतिषों ने बताई है। उन्होंने कहा की सपा पहले विपक्ष की भूमिका निभाना सीख ले फिर सत्ता की सोचे।
-अंकित शर्मा, शाहजहांपुर