डिप्टी सीएम के आदेश पर सपा नेता समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक करोड़ हड़पे

बरेली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आदेश पर करोड़ों की जमीन को लेकर सपा नेता हरीश लाखा समेत चार नामजद व अज्ञात पर कैंट मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें एक करोड़ रुपये हड़पने, बंधक बनाने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। वही दूसरे पक्ष की शिकायत पर सीओ फरीदपुर को मामले की जांच सौंपी गई है। मोहनपुर नकटिया निवासी राजकुमार ने विजया, चिन्मय, सपा नेता हरीश लाखा, चंद्रेश सैनी और अज्ञात पर लिखाई है। उन्होंने जून 2024 मे चिन्मय के जरिए 11.59 करोड़ रुपये मे रजपुरी नवादा स्थित उनकी सास विजया की 3.86 हेक्टेयर जमीन का सौदा किया। एडवांस में उन्होंने एक करोड़ रुपये दिए। लेकिन कई बार कहने पर भी जमीन का बैनामा नही कराया गया। आरोप है कि 17 अक्टूबर 2024 की शाम चिन्मय हथियारबंद साथियों के साथ 100 फुटा रोड स्थित उनके रिश्तेदार अमर सिंह के ऑफिस में घुस आया। करीब डेढ़ घंटे तक अमर सिंह को बंधक बनाए रखा और कहा कि अब वह जमीन सपा नेता हरीश लाखा को बेच रहा है, अगर उन्हें जमीन चाहिए तो पांच करोड़ रुपये और देने होंगे। वह कोर्ट से स्टे ले आए लेकिन मार्च 2025 मे हथियारबंद दबंग जमीन कब्जाने पहुंच गए। वे लोग मौके पर गए तो दबंगों ने फोन पर हरीश लाखा से फोन पर बात कराई तो वह धमकाने लगे और अमर सिंह का गला घोंटने की कोशिश की। छह मार्च 2025 को हरीश लाखा ने कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भूमि स्वामी विजया से फर्जी इकरारनामा करा लिया। इस पर उन्होंने डिप्टी सीएम से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही इसी मामले मे दूसरे पक्ष की भूमि स्वामी बागपत में इन्द्रप्रस्थ स्टेट फेस-2 की रहने वाली विजया चौधरी ने एसएसपी से शिकायत की है, जिस पर सीओ फरीदपुर को जांच सौंपी गई है। विजया का कहना है कि रजपुरी नवादा की उनकी जमीन का सौदा 11.59 करोड़ रुपये में हुआ और एक लाख रुपये एडवांस मिले। मगर खरीदों ने बाकी रकम नहीं देने की बात कही और एडवांस रकम वापस मांगी, जो लौटा दी गई। इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद है। इसके बावजूद राजकुमार ने एकतरफा स्टे लेकर जमीन की बिक्री रुकवा दी। वह अपने खेत पर गेहूं की कटाई करने पहुंचीं तो राजकुमार व उनके साथियों ने रोक दिया और 50 लाख की रंगदारी मांगी। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम ने बताया कि जांच की जा रही है। एक-दो दिन में रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *