* उड़ान: ऑनलाइन अंतरजनपदीय विंटर कैंप का हुआ समापन
* कई जनपदों के शिक्षकों ने दिये उपयोगी टिप्स
* आर्ट, क्राफ्ट, डांस, रंगोली, कठपुतली, वैदिक गणित, इंग्लिश स्पीकिंग, साइबर सिक्योरिटी, कंप्यूटर व एआई पर आयोजित हुए सत्र
बरेली। बीएसए डॉ. विनीता व बीईओ फरीदपुर शीश पाल सिंह के निर्देशन में राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से फरीदपुर ब्लॉक के इंग्लिश मीडियम कंपोजिट निपुण स्कूल नवादा बिलसंडी और प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में गत वर्षों की भांति सात दिवसीय उड़ान: अंतर जनपदीय ऑनलाइन विंटर कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप सात जनवरी से तेरह जनवरी तक चला। इस ऑनलाइन कैंप में प्रदेश भर के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं, विशेषज्ञ, विद्यार्थी, अभिभावक ऑनलाइन जुड़े और बच्चों को विभिन्न विषयों और कौशलों पर व्याख्यान दिया। ऑनलाइन कैंप के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ, मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में डॉ. अमित शर्मा का यह प्रयास अपने आप में अनूठा है। शीत अवकाश में भी विद्यार्थियों के हितार्थ इस ऑनलाइन कैंप में बच्चों ने विभिन्न कौशल सीखे और कई सम सामयिक विषयों का भी ज्ञान प्राप्त किया। सहायक निदेशक मनोज वर्मा ने आगे कहा कि इस ऑनलाइन कैंप से बच्चे भारतीय संस्कृति के विषय में जानकारी बढ़ाने और कंप्यूटर, एआई, साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी के बारे में भी सीखने का सुअवसर है। उत्तराखंड से जयअरिहंत महाविद्यालय में बीएड विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रीता पंत और शाहजहांपुर से डॉ. अरविंद शुक्ल ने एआई, साइबर सिक्योरिटी विषय पर, डाइट प्रवक्ता डॉ. नीति माहौर ने बहुत ही सरल और प्रभावशाली ढंग से आर्ट एंड क्राफ्ट के विषय पर अपनी बात रखी। मुजफ्फरनगर से अनु चौधरी, दिल्ली से अपेक्षा और बरेली की वात्सल्या शर्मा ने डांस, डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने कंप्यूटर, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, प्रज्ञन्य व वैष्णवी ने योग, वान्या सिंह ने रंगोली, शुभ्रा शर्मा ने फायर लेस कुकिंग, बुलंदशहर की दीप्ति ने कठपुतली, डॉ. अमित शर्मा ने चित्रकला, वैदिक गणित व इंग्लिश स्पीकिंग, बुलंदशहर की श्वेता दीक्षित ने सेल्फ डिफेंस, गुड टच – बेड टच के विषय ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस सात दिवसीय उड़ान: अंतर्जनपदीय ऑनलाइन कैंप के आयोजक डॉ. अमित शर्मा ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और बच्चों को संदेश दिया कि कैंप में सीखी बातों को आत्मसात करें और इसका लाभ उठाएं।
