मीरगंज, बरेली। मीरगंज सहकारी गन्ना विकास समिति के मोहम्मदगंज के डायरेक्टर पद का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। डायरेक्टर के पद पर मोहम्मदगंज क्षेत्र के लिए बुधवार को गन्ना समिति कार्यालय मे चुनाव सुबह 10 बजे शुरू हुआ जोकि दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुआ। इसमे 23 वोट पड़े। जिसमें प्रेमपाल गंगवार को 19 वोट और प्रतिद्वंदी धीरेंद्र सिंह को चार वोट मिले। वहीं प्रत्याशी रामआसरे लाल निवासी टीहरखेड़ा की पत्नी का देहांत हो जाने से वोट डालने नही आ पाए हैं। वही दूसरे दो वोटर भी डेढ़ बजे तक नही पहुंचे थे। मतदान स्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद रही। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया बुधवार को हो रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इसमें मीरापुर निवासी प्रेमपाल गंगवार निर्वाचित घोषित किए गए। गन्ना विकास समिति सचिव ने बताया कि डायरेक्टर पद के हुए चुनाव मे मोहम्मदगंज से प्रेमपाल गंगवार ने धीरेंद्र सिंह को पराजित किया है। अवशेष नौ निर्वाचन क्षेत्रों मे सभी डायरेक्टर निर्विरोध घोषित किए गए है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, एडवोकेट इमरान अंसारी, चक्रवीर सिंह चौहान, संदीप गुप्ता, ठाकुर धर्मवीर सिंह, भगवान दास, गौरव गंगवार, जगतपाल, मनोज सिंह, जगदीश प्रसाद गंगवार, कपिल यादव, मोहम्मद शाकिर आदि लोगों ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव