सीतापुर- सीतापुर के विकासखंड रेउसा के सेउता
स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष मे आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत 9 अगस्त से हो रही है पहले चरण मे पंच प्रण के जरिये स्वाधीनता की अलख पूरे प्रदेश मे जगाई जायेगी ।
आज से मेरी माटी मेरे देश हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है ।इसी क्रम मे विकास खण्ड रेउसा के सभी ग्राम पंचायतो मे मनाया गया इसी क्रम मे ग्राम पंचायत सेउता के डाक्टर भीमराव अम्बेडकर अमृत सरोवर पर मनाया गया । इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रधान श्री मती अनीता ने की ।गोष्ठी मे बृजेश कुमार वर्मा ग्राम विकास अधिकारी ने अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश के बारे मे बताया ।वही कार्यक्रम मे उपस्थित ग्यानेश शुक्ल अध्यक्ष साधन सहकारी समिति सेउता ने मेरी माटी मेरा देश तथा अमृत महोत्सव के बिषय मे बिस्तार से बताया और ग्राम पंचायत सेउता के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय छोटेलाल मौर्य, व स्वर्गीय सूर्य प्रसाद पांडे को याद किया कहा कि देश की आजादी मे इन दोनो का योग दान रहा आजादी की मांग को लेकर अंग्रेजो ने उन्हे जेल मे डाल दिया था ।
कार्यक्रम के अंत मे ग्राम विकास अधिकारी ने पंच प्रण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रधानप्रतिनिधि नन्दराम गौतम , राकेश कुमार टीए , प्रदीप अवस्थी पंचायत मित्र,राजकुमार तिवारी, अजय भार्गव पंचायत सहायक, सहजराम गौतम, गुरुचरन लाल, रामप्रकाश गुप्ता , पंकज मौर्य, जयकरन,राजकुमार मौर्य, असलम कोटेदार ,उमेश कुमार गौतम, उमाशंकर ,हरद्वारी लाल लोधी ,किशोरी लाल लोधी ,जगदीश, मौजूद रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी