डांगरी प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर से रहीं सार्थक एवं महत्वपूर्ण वार्ता : स्वरूप सिंह खारा

राजस्थान/बाड़मेर- जैसलमेर प्रवास के दौरान भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा ने जिला कलेक्टर प्रतापसिंह से मुलाकात कर डांगरी प्रकरण पर गहन चर्चा की। इस दौरान उन्होंने डांगरी प्रतिनिधि मण्डल के साथ मिलकर प्रकरण की निष्पक्ष जाँच, अतिक्रमणों को हटाने, अवैध निर्माणों पर रोक लगाने तथा जनहित से जुड़े लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की मांग की।

भाजपा नेता खारा ने क्षेत्र की जनता की भावनाओं एवं समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते हुए पारदर्शी, न्यायसंगत एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने का आग्रह किया, ताकि जनता का विश्वास और प्रशासन की कार्यक्षमता दोनों सुदृढ़ हों।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *