डयूटी कटवाने के लिए चुनाव कर्मी न दौड़े, जिम्मेदारी को निभाएं- अपर जिलाधिकारी

बरेली। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्बंध मे समस्त जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के संजय कम्युनिटी हाल मे रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी डॉ राजीव पांडेय ने की। एडीएम सिटी आरडी पांडेय ने चुनाव कर्मियों को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया। कहा कि चुनाव कर्मी ड्यूटी कटवाने के लिए इधर-उधर दौड़ न लगाएं। बल्कि जिम्मेदारी को निभाएं। एडीएम ने सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान वाले दिन अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया को शुरू कराएं। प्रशिक्षण ठीक से प्राप्त कर ले। प्रशिक्षण से कोई भी वंचित न रह जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने पोलिंग बूथों पर समय से पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया को प्रारम्भ करायें। डॉ. आर डी. पाण्डेय ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि चुनाव ड्यूटी में जो भी जिम्मेदारी दी जाएं। उसका पूर्ण रुप से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट इस बात का अवश्य रुप से ध्यान रखें कि मतदान समाप्ति के पश्चात वीवी पैड में क्लोज की बटन दबाकर ही मतदान को समाप्त कराएं। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल टोल फ्री नम्बर 1950 से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी की रवानगी से पूर्व समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने पोलिंग बूथों का निरीक्षण अवश्य कर लें। नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, एक दूसरे के मोबाइल नंबर अवश्य रखें तथा वाहन चालक का भी नम्बर अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर यदि कोई प्रत्याशी के बैनर व पोस्टर लगे हों तो उन्हें तत्काल हटा दिया जाये। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि यदि कोई मतदाता पोलिंग बूथ पर शस्त्र लाता है तो उसका शस्त्र बाहर ही जमा करने के पश्चात ही उसे वोट देने की अनुमति दी जाये। कार्यक्रम मे उप जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र, उप जिलाधिकारी बहेड़ी पारुल तरार सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *