बरेली। जिले में डकैती और लूट को रोकने के लिए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। जिसको लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस को जिले भर में बने अस्थायी डेरों को भी चेक करने को कहा गया है। कई बार बदमाश डेरा डालकर लगातार अनदेखी करने के बाद घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ठंड के समय कोहरे का फायदा उठाकर पंखियां, छैमार, बावरिया, कच्छा बनियान समेत अन्य गिरोह सक्रिय हो जाते है। पेशेवर बदमाश जगह-जगह डेरा डालकर रेकी के बाद लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इसको रोकने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर क्षेत्रों में डेरों को चेक करते रहे। इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को रात में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को अपने मुखबिर से भी संबंध मजबूत करने को कहा गया है।।
बरेली से कपिल यादव