ठेकेदार की हत्या का आया वीडियो, कुली ने पहले अनुज, फिर पार्सल घर में घुसकर उनके भाई को मारी थी गोली

बरेली। जनपद के सेटेलाइट बस अड्डे पर 11 फरवरी की शाम पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या कर दी गई थी। आरोपी कुली नौबत यादव ने उनके छोटे भाई अतुल पांडेय को भी गोली मारी थी। छह दिन बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें आरोपी नौबत अनुज को गोली मारने के बाद पार्सल घर मे घुसकर उनके भाई अतुल पांडेय को गोली मारते दिख रहा है। आरोपी ने तख्त पर सो रहे अतुल के कूल्हे में गोली मारी थी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए थे। प्रतापगढ़ निवासी अनुज और उनके भाई अतुल पांडेय ने पार्सल का ठेका ले रखा था। 11 फरवरी को शाम सेटेलाइट बस अड्डे पर कुली नौबत यादव ने अनुज पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पार्सल घर मे घुसकर ठेकेदार अतुल पांडेय को भी गोली मार दी थी। वहां से भागने के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था। गुरुवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज में वह अकेला ही फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। इसलिए मुख्य आरोपी उसी को माना जा रहा है। वही उसके साथी कुलियों की मददगार के तौर पर भूमिका सामने आ रही है। ठेकेदार के पिता ने बारादरी थाने में मुख्य आरोपी नौबत यादव व उसके छह साथियों दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार व सुनील कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रतापगढ़ के थाना अंतू सदर अंतर्गत गांव जूड़ापुर निवासी संजय कुमार पांडेय ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि उनके बेटे अतुल पांडेय व अनुज पांडेय सेटेलाइट बस अड्डे पर परिवहन निगम से अनुबंध के तहत एवीजी लॉजिस्टिक्स नाम से माल, पार्सल, कोरियर का काम कर रहे थे। स्थानीय कुली नौबत यादव और उसके साथी पांच साल के इस अनुबंध का विरोध कर रहे थे। ये लोग अक्सर उनके बेटों को काम बंद कर यहां से भाग जाने की धमकी देते थे। संजय पांडेय ने बताया कि उनके बेटे के साथी शुभम शुक्ला व शुभम सिंह ने उन्हें घटना के बारे में बताया था। कहा कि शाम सवा छह बजे करीब नौबत यादव पार्सल घर पर आया। तब अतुल शेड में अंदर ही सो रहे थे और अनुज बैठे थे। नौबत ने तमंचा निकालकर अनुज के सीने पर गोली मार दी। इसके बाद नौबत पार्सल घर में घुसा और अतुल को भी गोली मार दी जो उसके कूल्हे में लगी। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *