सहारनपुर – थाना जनकपुरी कोतवाली क्षेत्र के नौ गजा पीर स्थित सहारनपुर हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली फंसने से भारी और हलके वाहनों का काफी लंबा जाम लग गया है।
उधर बीती देर रात शिवालिक की पहाड़ियों पर हुई तेज बारिश से दून नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से टूटकर मलबा गिर गया है जिससे हाईवे बंद है। नेशनल हाईवे के कर्मचारी मलबा हट़ाने में लगे हुए हैं लेकिन वाहनों की लंबी कतारें मोहण्ड तक लग गई पुलिस ने धीरे-धीरे छोटे वाहनों को निकलवाने की कोशिश शुरू की है।
रिपोर्ट – रवि कुमार सहारनपुर