ग़ाज़ीपुर/ जखनियां- चौरीचौरा एक्सप्रेस से गिरकर अल सुबह भटनी निवासी यदुनंदन यादव नामक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक का पुत्र आरके यादव अपने पिता का शव निजी वाहन से लेकर चला गया। मृतक के पुत्र सेना के जवान आरके यादव के मुताबिक वह अपने पिता को इलाहाबाद से उपचार कराकर ला रहा था। जखनियां स्टेशन पहुँचने से पूर्व उसके पिता बाथरूम के लिए गए। सम्भवतः ट्रैक बदलने के दौरान उन्हें झटका लगा होगा, जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े। काफी देर तक जब वह नहीं आये तो वह उन्हें बाथरूम तक खोजने के लिये वह निकला लेकिन ट्रेन में उन्हें न देख वह चिंतित हुआ। इसी बीच ट्रेन स्टेशन पहुंच गयी। जहां जाने पर पता चला कि 55149 आप पैसेंजर के चालक ने मेमो के जरिये आउटर सिग्नल के पास एक वृद्ध के कटकर मरने की सूचना दी है। आनन फानन में वह मौके पर पहुंचा तो अपने पिता का शव देख विलखने लगा। बाद में जीआरपी के आने से पहले ही निजी वाहन से शव को लेकर घर के लिए चला गया।
प्रदीप दुबे