पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर वाराणसी-जौनपुर रेल मार्ग पर गुरुवार को सुबह धड़ से अलग अज्ञात युवक का शव मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
बताया जाता है कि ग्रामीण अलसुबह कॉन्क्रीट स्लीपर प्लांट के पीछे स्थित एक पुलिया के समीप 18 वर्षीय अज्ञात युवक का शव धड़ से अलग कुछ दूरी पर मिला। इसकी सूचना फूलपुर पुलिस को दी। एसआई आरपी सिंह ने शव के हुलिया के आधार पर आसपास शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली।मृतक सावले रंग का है और जीन्स की पैंट और लाल रंग का हवाई चप्पल पहना था। वही पिंक कलर की शर्ट पहना था। उसके हाथ मे 5 राखियां बंधी थी।उसके जेब से मात्र उसका फ़ोटो मिला ।जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।ग्रामीणों के मुताबिक घटना रात्रि की है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी