बरेली। उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के रोजा रेल सेक्शन मे दोहरीकरण के चलते इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा किया गया है। सोमवार से प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग जैसे कई कार्य किए जाएंगे। ऐसे में कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी। रेलवे बोर्ड ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तीन से सात जनवरी तारीख निर्धारित की है। इसके चलते 16 ट्रेन निरस्त रहेंगी। 20 ट्रेन डाइवर्ट रुट से चलाई जाएंगी। तीन गाड़ियों को निर्धारित समय से तीन से चार घंटे विलंब से चलाया जाएगा। त्रिवेणी एक्सप्रेस, कोलकाता- जम्मूतवी अमृतसर- डिब्रूगढ़, अमृतसर दरभंगा, काठगोदाम, काशीविश्वनाथ, नौचंदी, बेगमपुरा समेत आदि ट्रेन प्रभावित होंगी। सिंगरौली से चलने वाली (15073) सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस चार और छह जनवरी को और शक्तिनगर से चलने वाली (15075) शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस पांच जनवरी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी। टनकपुर से छह जनवरी प्रस्थान करने वाली (15076) टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस टनकपुर की जगह लखनऊ से चलायी जायेगी। टनकपुर से लखनऊ के बीच नहीं चलेगी। टनकपुर से पांच और सात जनवरी 2022 को प्रस्थान करने वाली (15074) टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस टनकपुर के स्थान पर लखनऊ से चलाई जाएगी। ट्रेन (15211-12)डिब्रूगढ़-अमृतसर, (05043-44)लखनऊ-काठगोदाम, (04511-12)प्रयागराज-सहारनपुर, (05127-28) काशीविश्वनाथ, (22407-08) गरीबरथ एक्सप्रेस (आदि 16 ट्रेन) निरस्त रहेंगी। डायवर्ट रुट (गाजियाबाद से कानपुर), 15621-कामाख्या, 15273- रक्सौल, (05656)-श्रीवैष्णो देवी, (15910)-लालगढ़-डिब्रूगढ़ (आदि 20 ट्रेन) चलाई जाएंगी। इसके अलावा लेट आने वाली ट्रेन (13152)जम्मूतवी-कोलकत्ता-240 मिनट, (12369)हावड़ा-देहरादून-300 मिनट, (20504) नई दिल्ली-दरभंगा-60 मिनट देरी से स्टेशन पर पहुंचेगी।।
बरेली से कपिल यादव