बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव सतुईया खास मे सुबह सात बजे रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई। घटना से घर मे कोहरा मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के समय थाना क्षेत्र गांव सतुईया खास निवासी तरुण कुमार पुत्र वेदराज घर से मोटरसाइकिल से परसा खेड़ा स्थित कोकोकोला कंपनी मे डयूटी के लिए निकले थे। जैसे ही गांव के निकट रेलवे फाटक पार कर रहे थे तभी अचानक अपलाइन पर ट्रेन आ गई। जिससे ट्रेन की चपेट मे आने से तरुण कुमार की मौके पर भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्राम वासी मौके पर पहुंचे। परिजन मृतक तरुण कुमार को अपने घर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी और माता बेहोश हो गए। परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के चाचा भाजपा नेता जगतपाल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा तरुण कुमार पुत्र वेदराज सिंह की शादी अभी एक साल पहले हुई थी। भाजपा नेता जगतपाल सिंह के भतीजे की मौत की खबर सुन मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, संजय चौहान, प्रधान रामकुमार, देवपाल सिंह चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, औंध प्रधान राहुल सिंह, अमर सिंह, तिलक सिंह, अजय पाल सिंह, सोनू सिंह, सतपाल सिंह, नरोत्तम सिंह उर्फ पप्पू आदि ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।।
बरेली से कपिल यादव