आजमगढ़ – आजमगढ़ में केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली के सिलवासा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर आयल कंपनी के 32 लाख कीमत के एक ट्रक लुब्रिकैंट मोबिल को ट्रांसपोर्टर बन कर गायब करने के मामले में एक युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है। सिलवासा पुलिस ने आजमगढ़ पुलिस के सहयोग से ज्यादातर माल बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर वापस ले गयी। सिलवासा की सब इंस्पेक्टर छाया टंडन के नेतृत्व में आयी पुलिस ने आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर की निवासिनी अल्पना सिंह व सौरभ सिंह को आजमगढ़ के ही रानी की सराय क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। महिला एसआई ने बताया कि आरोपी वाराणसी से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ऑफिस खोल कर माल एक स्थान से दूसरे स्थान से भिजवाने का काम करते थे। इसी में दादर नगर हवेली के सिलवासा की गल्फ आयल कंपनी का एक ट्रक लुब्रीकेंट पटना पहुंचाने का कॉन्ट्रैक्ट लिया। ट्रांसपोर्ट कंपनी का एमडी सौरभ खुद ट्रक के ड्राईवर के साथ सिलवासा से 13 जून को चला। इस ट्रक को 21 या 22 जून तक पटना पहुँच जाना चाहिए था लेकिन यह रास्ते में गायब हो गया। जब कंपनी के मालिक ने पता लगाना शुरू किया तो आरोपी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सिलवासा थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद वहां की पुलिस हरकत में आयी और कांच शुरू की तो आरोपियों के आजमगढ़ के होने की जानकारी मिली।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़