चन्दौली- लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पे जनपद में पशु तस्करों तथा अप्राधियो के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम उ. नि.राजेन्द्र प्रसाद पटेल पुलिस फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग हेतु क्षेत्र में निकले थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गोतस्कर ट्रक संख्या- UP 71 T 4458 से गोवंश को लेकर वाराणासी की तरफ से चन्दौली होते हुए बिहार के रास्ते पण्डुआ प. बंगाल लेकर जा रहे है। इस सूचना पर उ.नि. द्वारा फोर्स के साथ SRVS स्कूल के पास पचफेडवा पहुँच कर गाडिय़ों को रोक-रोक कर चेक करने लगे कुछ समय उक्त ट्रक भी पहुंची चेकिंग के कारण गाड़ियां धीमी गति से चल रहीं थीं जिस कारण ट्रक को रोककर चेक किया गया तो उस पर निर्दयतापूर्वक पैरों को बांध कर 19 राशि गोवंश लदे थे। ट्रक चालक व उसपर बैठे एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गोवंश को वध हेतु पण्डुआ प. बंगाल लेकर जा रहे थे। ट्रक के केबिन में चेक किया गया तो 2 चापड़ भी बरामद हुए इस पर उक्त उ.नि. द्वारा ट्रक को थाने पर लाकर गोवंश को मुक्त कराया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीनगर में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया
रंधा सिंह चन्दौली