ट्रक ने एयरफोर्सकर्मी की कार मे मारी टक्कर, बाल बाल बचा सिपाही

भमोरा, बरेली। खाद से भरे ट्रक ने आगरा से उत्तराखंड जा रहे एयरफोर्स के सिपाही की कार में टक्कर मार दी। ट्रक मे फंसी कार काफी दूर तक घिसटते हुए चली गयी। हादसे में एयरफोर्स का सिपाही बाल बाल बच गया। उसके हाथ में चोटे आई हैं। आपको बता दें कि थाना भमोरा क्षेत्र के बरेली-बदायूं रोड पर देवचरा के समीप नकटपुर मोड के डि्वाइडर के कट के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रहे खाद से भरे दस टायरा ट्रक ने टक्कर मार दी। कार ट्रक मे फंस गई और चालक कार को नकटपुर मोड़ से करीब 50 मीटर दूर तक घसीटते ले गया। ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया गया। चालक सुंदर सिंह को दाहिने हाथ मे चोट लगी है। एसओ संदीप त्यागी ने कार को निकलवा कर सुंदर सिंह को सीएचसी भमोरा भेज कर दोनों वाहन कब्जे मे ले लिए है। कपकोट बागेश्वर उत्तराखंड के सुंदर सिंह ने बताया कि वह आगरा एयरफोर्स मे सिपाही के पद पर तैनात है। अपने घर कपकोट जाने के लिए कार से निकले थे। बरेली-बदायूं रोड पर देवचरा के समीप नकटपुर मोड के डि्वाइडर कट के पास पीछे से तेज गति से आ रहे खाद से भरे दस टायरा ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *