ट्रक की टक्कर से मारुति बैन पलटी चार घायल

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी नैशनल हाईबे 24 पर वहगुल नदी के पुल पर पीछे से आते ट्रक की टक्कर से मारुति कार पलटी कार में बैठे चार लोग गम्भीर घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

वजुरूद्दीन पुत्र बन्ने थाना मिलक के गाँव धर्मपुरा निवासी अपने गांव की मोहल्ले की कनीज फात्मा बीमार को ऑपरेशन के लिए राजश्री अस्पताल में भर्ती कराने आये थे, उनके साथ मे शकील अहमद, अब्दुल हसन, कुतबुद्दीन भी थे, शकील अहमद के हाथ मे चोट थी तो शकील के हाथ की पट्टी भी कराई। और कनीज फात्मा को भर्ती करा कर वापस जा रहे थे वहगुल नदी के पुल पर तेज रफ्तार से आते ट्रक ने ओवर टेक करते हुऐ साइड मार दी ,साइड लगते ही मारुति बैन पलट गई गाड़ी में बैठे चारों लोग उसी में दब गये। चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।वहाँ से
गुजरते हुये राहगीरों ने गाड़ी में दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शकील और वजुरूद्दीन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गाड़ी को क्रेन की मदद से थाने में खड़ा करा लिया है,टक्कर मारकर भागे ट्रक को धमोरा चौकी पर पुलिस ने पकड़ लिया।

रिपोर्टर–सौरभ पाठक बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *