गाजीपुर- ट्रक की चपेट में आने से कार सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अनवर हुसैन 40 वर्ष मंगलवार की सुबह अपनी कार से बहरियाबाद मार्ग स्थित डेराकला मदरसे में पढ़ाने जा रहे थे। जैसे ही वह हसनपुर डगरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से आ रही ट्रक ने उनके कार को धक्का मार दिया। जिससे उनकी कार खड़ी टेम्पो में जा टकरा गयी। जिसमे मदरसा के शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर बहरियाबाद-सैदपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सैदपुर व कोतवाल मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर