बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे ट्रक कंटेनर मे बेल्डिंग करते समय अचानक भयंकर आग लग गई। गनीमत रही है कि स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। यह घटना जानलेवा भी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे कस्बा के लोधीनगर चौराहा पर एक कंटेनर मे वेल्डिंग करते समय आग लग गई। आग की चपेट मे आने से डीजल का टैंक फट गया। लोगो मे हड़कंप मच गया। पास मे ही लगे गाड़ी वाशिंग करने वाले कमप्रेशर से पानी की बौछार कर और राहगीरों ने बाल्टी से पानी डालकर कंटेनर मे लगी आग पर काबू पाया। कंटेनर चालक अमल मिश्रा ने बताया कि खाली कंटेनर लेकर रूद्रपुर मे बजाज कम्पनी जा रहे थे कि अचानक ट्रक मे खटर खटर की आवाज आने पर रूककर देखा कि गाड़ी का एंगल टूटा है। जिस पर गैस बेल्डिंग करा रहे थे कि अचानक वायरिंग मे आग लगने से डीजल का टैंक फट गया। आग फैलने से पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। फिलहाल कोई जनहानि नही हुई।।
बरेली से कपिल यादव