बरेली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का विरोध तेज हो गया है। व्यापारी व अन्य संगठन अमेरिका के उत्पादों के बहिष्कार करने के लिए सामने आ रहे हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति ने सोमवार को अमेरिकी उत्पादों को त्याग कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए साहूकारा से कुतुबखाना तक पदयात्रा निकाली। श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी ने अमेरिकी उत्पाद के बहिष्कार की शपथ ली। पदयात्रा मे अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री सुदेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री व प्रदेश व्यापारी सुरक्षा बोर्ड के सदस्य पवन अरोड़ा, मीडिया प्रभारी पंकज रोहतगी, राज कमल भसीन, भवानी दत्त जोशी, दुर्गेश गुप्ता, नीलेश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, दिनेश वर्मा, अशोक गुप्ता, तनुज अग्रवाल आदि शामिल रहे। पदयात्रा के माध्यम से लोगों से अमेरिकी सामान को त्यागकर स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान ट्रंप की नई चाल, नहीं सहेंगे भारत के लाल, अब तो हमने ठाना है, अमरीकी उत्पादों को भारत से भगाना है जैसे नारे लगाए गए। अमेरिकी उत्पादों के नाम लिखे होर्डिंग के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया।।
बरेली से कपिल यादव