बरेली – सावन मास के अंतिम रविवार को बरेली के प्रतिष्ठित ट्यूलिप ग्रान्ड परिसर में भगवान भोलेनाथ की भव्य और अद्वितीय झांकियों का आयोजन किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को अलौकिक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया। वातावरण में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे और भक्तजन शिव भक्ति में सराबोर होकर झांकियों के दर्शन करते रहे।
यह आयोजन अपनी भव्यता और धार्मिक आस्था के कारण पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना। विविध रूपों में सजे भगवान शंकर की झांकियों में कैलाश पर्वत, गंगावतरण, नंदी वाहन, एवं पार्वती संग शिव की अद्भुत झलक देखने को मिली। परिसर में फूलों, रोशनी और सजावट का ऐसा संगम था जिसने वातावरण को दिव्य बना दिया।
कार्यक्रम का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में परोसे गए व्यंजनों का स्वाद और आयोजन की आत्मीयता ने सभी के दिल जीत लिए।
प्रवक्ता महेश प्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट श्री अलंकार अग्निहोत्री, व्यापारी नेता श्री राजेंद्र गुप्ता एवं समाजसेवी श्री के. बी. त्रिपाठी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आगे कहा कि सावन के प्रत्येक सोमवार को ट्यूलिप ग्रान्ड के मंदिर में भगवान शिव का श्रृंगार एवं विशेष पूजन होता है, जिसमें पूजन सामग्री सोसायटी द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
आयोजन के मध्य एवं सहयोग में कमलसेन, पारस जैन, नीरज सक्सेना, रमेश प्रवाल, नंदकिशोर राठी, नवलसेन, यश डंग, अभिषेक गंगवार, राजीव गुप्ता, धर्मेंद्र सक्सेना, अमित सिंह, अमोल बंसल, सौरभ शर्मा, सुधांशु सक्सेना, एम. सी. अग्रवाल एवं मुनि खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को अद्वितीय बताते हुए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और आशा जताई कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भविष्य में भी इसी भव्यता के साथ होते रहेंगे।