टेंपो-बाइकों को टक्कर मारकर पुलिस बूथ मे घुसी बस, सात घायल

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। रोहतक से लखीमपुर खीरी जा रही डग्गामार बस मीरगंज मे हाईवे पर खड़े टेंपो और बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद पुलिस बूथ मे घुस गई। हादसे मे सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे के वाद चालक-परिचालक बस छोड़कर भाग गाए। पुलिस ने बस कब्जे मे ले ली है। हरियाणा के रोहतक से डग्गामार बस सवारियां लेकर बुधवार की सुबह लखीमपुर खीरी के करवा निघासन जा रही थी। सुबह करीब नौ बजे चालक ने मीरगंज मे धनेटा क्रासिंग के पास सवारियां उतारने के लिए बस रोकने की कोशिश की तो वेकाबू होकर हाईवे पर खड़े टेंपो और दो बाइकों को टक्कर मारते हुए पुलिस बूथ मे घुस गई। बस की टक्कर से टेंपो चालक मो. हसन, आरिफ निवासी तिगड़ी शीशगढ़, उदयवीर निवासी सुकली, उदित निवासी दुनका, मोरपाल निवासी परतपुर और बब्लू निवासी बीथम नौगवां घायल हो गए। बस मे बैठी कुछ सवारियां को चोटें आई। इसके अलावा धनेटा अड्डा पर प्रसाद लेने जा रहे तीन बच्चे जाह्नबी, बॉबी और अक्षत भी घायल हो गए। धनेटा मे रोड किनारे पुलिस बूथ बना है। घटना के समय बूथ खाली था। पुलिस कर्मी बूथ मे होते तो वे भी घायल हो जाते। चीखपुकार सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेज दिया। धनेटा क्रासिंग के दोनों ओर चालक टैपी सड़क पर खड़े करके सवारियां भरते है। लोगों के कहने पर भी चालक टेंपो नही हटाते है। पिछले दिनों मीरगंज के सिधौली चौराहा पर एक दुकानदार ने सड़क से टेंपो हटाने को कहा तो चालक ने पीट दिया। हाईवे पर डग्गामार बसे बेलगाम होकर सवारियां भरकर दौड़ती है। लोगों ने बताया कि बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी आदि इलाकों से हग्गामार बसे सवारियां लेकर दिल्ली, हरियाणा प्रतिदिन जाती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *