बरेली। रक्षाबंधन को लेकर एफएसडीए ने मिलावट एफएसडीए खोरों पर अंकुश लगाने को गुरुवार से छापामारी अभियान शुरू कर दिया। पहले दिन चार टीमों ने 49 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच को लैब भेजे। सहायक आयुक्त द्वितीय अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि खुडा से मैं. सूर सूरजपाल स्वीट्स से आंवला रोड स्थित सेंधा से बेसन से पेड़ा, लड्डू, डोहरा रोड पर मैं. राजधानी बेकर्स एंड स्वीट्स से छेना मिठाई व पनीर, आंवला स्थित इफको टाउनशिप शॉपिंग मॉल से बेसन, दातागंज रोड पर मैं. कृष्णा स्वीट्स से बर्फी, सदर बाजार स्थित मैं. कृष्णा डेयरी से पनीर, इमरान की दुकान से दही, मिश्रा गृह उद्योग से बेसन, सैलानी रोड स्थित मै. बेलवकर्स से वनीला केक समेत अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 49 नमूने लिए। बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव