टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बरेली मे जश्न, जगह-जगह आतिशबाजी और बांटी मिठाई

बरेली। भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर देश भर मे जश्न का माहौल है। बरेली मे भी क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे और जगह-जगह पटाखे फोड़े गए व मिठाइयां बांटी गईं। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने महज नौ महीनों में दूसरी बड़ी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले, टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 भी अपने नाम किया था। इस जीत के साथ भारत ने 12 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया की शानदार जीत पर श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक और श्याम भक्तों ने मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और भारत की इस शानदार जीत का जश्न मनाया। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बरेली के कई इलाकों में जश्न का माहौल देखने को मिला। फरीदपुर, सुभाषनगर, सिविल लाइंस, इज्जतनगर, प्रेमनगर आदि इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। सड़कों पर युवाओं ने रैली निकालकर भारतीय टीम की जीत का उत्सव मनाया। बाजारों और चौराहों पर लोग राष्ट्रीय ध्वज लहराते नजर आए। क्रिकेट प्रेमियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत की खुशी साझा की। फाइनल जीतने पर राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी सिविल लाइंस में आतिशबाजी छोड़ तिरंगे के साथ जश्न मनाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *