बरेली। पुरानी पेंशन और सामूहिक जीवन बीमा से वंचित परिषदीय शिक्षकों ने खुद टीचर सेल्फ केयर टीम बनाई है। इस पहल का मकसद यह है कि यदि किसी शिक्षक की असमय मृत्यु होती है तो उसके बेसहारा परिवार की आर्थिक मदद दी जा सके। यह पहल करने वाले प्राथमिक विद्यालय जोरावट शंकरगढ़ के शिक्षक विवेकानंद ने शुरू की है। इस मुहिम मे टीचर्स सेल्फ केयर टीम संस्थापक विवेकानंद आर्य व सह संस्थापक महेंद्र कुमार वर्मा, सुदेश पांडे, संजीव रजक ने जनपद बरेली में शिक्षकों के हित में किए जा रहे कार्यों का व्यवस्थित संचालन तथा शिक्षकों को तकनीकी सहयोग हेतु नरेंद्र प्रताप गंगवार को जिला संयोजक, डॉक्टर समीम अहमद को प्रवक्ता, सुधीर कुमार मिश्रा, हरीश गंगवार, विद्याचरण कनौजिया, मनोज गौतम, रिजवान अहमद को सह संयोजक मनोनीत किया है। मनोनीत पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि टीएससीटी योजनाओं को जनपद के प्रत्येक शिक्षक व शिक्षिकाओं को पहुंचाएंगे और उनकी सहायता हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। बरेली में टीम के मार्गदर्शक उवैस खान ने सभी को बधाई दी। जिला संयोजक नरेंद्र ने बताया कि अब तक तकरीबन 38 हजार शिक्षक इस टीम का हिस्सा बन चुके हैं। इसके लिए शिक्षकों को एक ऑनलाइन शपथपत्र भरना होता है कि वह किसी भी स्थिति में शिक्षक की मृत्यु होने पर मदद को तैयार है। शिक्षक गूगल फॉर्म के माध्यम से सदस्यता लेते हैं और अपनी जानकारी भी देते है ताकि विपरीत परिस्थिति में पीड़ित परिवार से संपर्क किया जा सके। विवेकानन्द कोर्ट के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई भी लड़ रहे है।।
बरेली से कपिल यादव