बरेली। जिले में टिड्डी दल के संभावित हमले को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन की ओर से राजस्थान सीमा से उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल के हमले के पूर्वानुमान के बाद कृषि विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। टिड्डी दल से निपटने को टीमों का गठन करने के उपरांत ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की सूची भी तैयार कराई जा रही है। कृषि विभाग की ओर से बरेली मंडल में अब तक 286 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की सूची तैयार कराई गई है। टिड्डी दल के हमले की स्थिति में इनका प्रयोग कर फसलों का बचाव किया जायेगा। संयुक्त कृषि निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि किसानों के बीच टिड्डी दल से बचाव की जानकारी का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसके लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल को मारने मे प्रयोग होने वाले रसायन का पर्याप्त भंडारण कराया गया है। जरूरत के हिसाब से चीनी मिलों के साथ अन्य जगह से भी मदद ली जाएगी। रुहेलखंड में टिड्डी दल पहुंचने का अभी सिर्फ अनुमान लगाया गया है। हाल-फिलहाल फसलों को कोई खतरा नही है।।
बरेली से कपिल यादव