बरेली। सोमवार की सुबह गाजीपुर के स्पोर्ट्स अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह का टहलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मैदान में टहलने के दौरान उनके सीने में दर्द उठा तो वह मैदान में ही गिर पड़े। स्पोर्ट्स अधिकारी लक्ष्मी शंकर बरेली में आरएसओ रह चुके हैं। कुर्मांचल नगर में उनका निवास स्थान है और उनका बेटा अभिषेक इस समय बरेली में ही था। उनके निधन की सूचना मिलने पर वह तत्काल रवाना हो गया। हंसमुख स्वभाव के लक्ष्मी शंकर वॉलीबॉल के खिलाड़ी थे। पूरे प्रदेश में वालीबाल को बढ़ावा देने में उनका बड़ा योगदान दिया। उनके निधन की सूचना पर बरेली की खेल बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई है। फिटनेस के प्रति बेहद संजीदा लक्ष्मी शंकर की हार्टअटैक से मौत पर सभी हैरान हैं। लक्ष्मी शंकर ने 18 अक्टूबर 2017 को बरेली में आरएसओ का चार्ज संभाला था। पिछले वर्ष 8 मार्च को उनका गाजीपुर ट्रांसफर हो गया था। इससे पहले वह पीलीभीत में भी स्पोर्ट्स ऑफिसर रह चुके थे। इस वर्ष 31 जुलाई को वो रिटायर होने वाले थे।।
बरेली से कपिल यादव