झुमका चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो करोड़ का सोना चेकिंग टीम ने पकड़ा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर स्टेटिक टीम बनाई है। जिसमें मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसी चरण मे रविवार की सुबह झुमका तिराहा पर एक कार मे 4.5 किलो सोना के आभूषण पकड़ेे गए। दिल्ली सामंथा ज्वेलर्स से बरेली के आलमगिरीगंज के आरजी ज्वेलर्स पर आभूषण लाए जा रहे थे। जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह माल आलमगीरीगंज के एक बड़े व्यापारी का था जिसे दिल्ली से लाया जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी धीमी करने के बजाय उसे रफ्तार देने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद बैरियर लगाकर इस गाड़ी को रोक लिया गया। जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें 4.5 किलो सोना था। करीब करोड़ का सोना निकला। पश्चिमी बंगाल के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामला बड़ा था लिहाजा चुनाव के सामान्य प्रेक्षक को भी मौके पर बुला लिया गया। साथ ही इनकम टैक्स व जीएसटी की टीम को बुलाया गया है। सभी टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। आरजी ज्वेलर्स के पारस अग्रवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि आभूषणों के सारे बिल उनके पास है। गाड़ी में मिले पश्चिम बंगाल के गौतम, कृष्णदास, इंद्रजीत व ड्राइवर भरत चंद्र को हिरासत में लिया गया हैै  उनसे पूछताछ की जा रही है। सारे आभूषणों को कार की डिक्की के अंदर छुपा कर रखा गया था। हालांकि व्यापारी का दावा है उसके पास सोना खरीद फरोख्त के सभी दस्तावेज है। पुलिस ,सेल टैक्स टीम  मामले की जांच कर रही है। यदि सोने खरीद-फरोख्त के संबंधी सभी कागज का मिलान पूर्ण तरह से हो जाएगा। तब व्यापारी को उसका सोना सुपुर्द किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *