*गोरखपुर पहुंची फैमिली बोट
गोरखपुर- कोरोना का खौफ धीरे-धीरे खत्म होने से जिंदगी पटरी पर लौटती दिख रही है। इसी क्रम में रामगढ़झील में बोटिंग को लेकर नया अध्याय जुड़ने वाला है। जल्द ही 12 लाख कीमत की फैमिली बोट में बैठकर झील का नजारा लिया जा सकेगा। यह बोट आज गोरखपुर पहुंच जाएगी।
रामगढ़झील में बोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता रहती है। शहर के ही नहीं, बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए झील में बोटिंग आकर्षण का केन्द्र है। फिलहाल लोग टिकट लेकर बोटिंग का आनंद लेते हैं। नए साल के शुरुआत में लोग परिवार के साथ झील का नजारा ले सकेंगे। इस फैमिली बोट को हरियाणा के गुड़गांव से मंगाया जा रहा है। 12 लाख कीमत वाले इस बोट में एक साथ 10-12 लोग बैठ सकेंगे। इस बोट की फैमिली के लिए ही बुकिंग होगी। इसके लिए टिकट का दर निर्धारित नहीं किया गया है।
झील में बोटिंग का संचालन करने वाले राधेश्याम निषाद और अमर निषाद का कहना है कि गुड़गांव के अत्याधुनिक बोट मंगाई जा रही है। नई मोटर बोट 31 दिसंबर तक नौकायन केन्द्र में उपलब्ध होगी। मधुर संगीत के साथ लोग झील का नजारा ले सकेंगे।