झारखंडॉ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2018 में रहा आजमगढ़ का दबदबा

आजमगढ़ – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एडुकेशन (सीबीएसई) द्वारा धनबाद पब्लिक स्कूल, झारखंड में दिनांक 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित ईस्ट जोन(उत्तर प्रदेश, बिहार,झारखंड) बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2018 में आज़मगढ़ के 8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 1 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक खिलाड़ियों ने जीतकर जनपद का मान बढ़ाया। जिला बॉक्सिंग संघ आज़मगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अभिषेक यादव 56 किलो भार वर्ग में इलाहाबाद,दरभंगा व लखनऊ के खिलाडी को परास्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
अमृत राज यादव ने 51 किलो भार वर्ग में धनबाद,मऊ के खिलाड़ी को हराया, फाइनल में इलाहाबाद के खिलाडी से परास्त होकर रजत पदक प्राप्त किया, सूरज यादव 56 किलो भार वर्ग में रांची, धनबाद को हराकर सेमीफाइनल में हज़ारीबाग के खिलाड़ी से परास्त होकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
आज़मगढ़ से टीम में आलोक कुमार यादव 75 किलो भार वर्ग, हर्ष सिंह(प्रथम) 46 किलो भार वर्ग, हर्ष सिंह(द्वितीय) 51 किलो भार वर्ग ,दिव्यांश यादव 70 किलो भार वर्ग , हर्ष सिंह (तृतीय) 60 किलो भार वर्ग में शामिल थे। टीम मैनेजर अभिषेक सिंह रहें।
खिलाड़ियों के आज़मगढ़ आगमन पर उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत टाइनी टॉटस स्कूल रैदोपुर में जिला बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया उक्त अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष नितिन गौड़, राजीव प्रताप सिंह, अंकित राय, चंद्रहास राय भोलू, कोच दिनेश चौहान, ज्ञानेन्द्र चौहान, शुभम तिवारी, शिवम तिवारी, विकास सिंह, शुभम पाण्डेय, विनय कुमार, विशांत सिंह,अनुराग कुमार,विनोद चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *