शीशगढ़, बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र से दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। गांव बंजरिया के बाहर किसी ने नवजात शिशु को झाड़ियों मे फेंक दिया। नवजात को कुत्ते नोच रहे थे। बुधवार को सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीण ने कुत्तों का झुंड देखा तो वह हैरान रह गया। कुत्तों ने नवजात का एक हाथ नोचकर खा लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात का डीएनए संकलित कराया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ग्रामीण ने कुत्तों को भगाया और गांव के लोगों को सूचना दी। इस पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के अनुसार गांव वालों ने फोन कर डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सुबह एक कुत्ता इस नवजात को मुंह मे दबाए घूम रहा था। जब गांव वालों ने देखा तो उसे छुड़ाया मगर तब तक उसकी मौत को चुकी थी। पुलिस के मुताबिक बच्चा पुरुष था। संभवतः मंगलवार रात ही उसकी डिलीवरी हुई होगी। उसका नाल भी कुत्तों ने ही खाया था। उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था। एक हाथ के साथ ही कुछ अन्य अंग भी कुत्ते नोंच चुके थे। पुलिस ने बच्चे का डीएनए सैंपल लिया है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम से बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट होगा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था या उसे जिंदा फेंका गया। हालांकि सवाल ये है कि आखिर, उसे फेंका किसने और क्यों। उधर ग्रामीणों का कहना है कि लोकलाज की वजह से किसी महिला ने अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया होगा।।
बरेली से कपिल यादव
