झाँसी। प्रदेश सरकार के झांसी जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार अपने वादों पर खरा उतर रही है। वह अमान्य व गैर मान्यता के बनाए गए भवनों व नर्सिंग होमों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले उन्होंने नर्सिंग होम व अन्य भवनों का निरीक्षण किया था और मानक के अनुसार उनके निर्माण न होने पर कार्रवाई के आदेश भी दिए थे। अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो नर्सिंग होम बेसमेंट में मरीजों को भर्ती कर रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी भवन मानक के विपरीत बनाए गए हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो। मंत्री ने कहा कि किसी प्रकार की अराजकता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए सरकार सभी को ध्यान में रखकर कार्य करा रही है।
गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री ने अपने प्रथम निरीक्षण में ही झांसी में दहशत फैला दी थी। नर्सिंग होमों व व्यवसायिक भवनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उनके मानकों को जांचने और मानक के विपरीत पाए जाने पर न सिर्फ कार्रवाई करने बल्कि उनके ध्वस्तिकरण के आदेश तक दिए थे। लेकिन समय के साथ ही उनके आदेश भी ठंडे बस्ते में चले गए और अधिकारी फिर मन की करने लगे। आज जब उनके निरीक्षण के दौरान दिए गए आदेश याद दिलाए गए तो मंत्री जी भी अपने आदेशों के अनुपालन को टालते नजर आए और कुछ नरम भी दिखे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी स्कूल मान्यता के बिना चलाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सभी विद्यालय बंद किए जाएंगे। नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ भी वे सख्त नजर आए और उन्होंने जिलाधिकारी से ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जो मानक से अधिक बच्चों को बैठाते हैं अथवा जो गैस से संचालित होते हैं।
-उदय नारायण, झांसी